Home » हिंदी » VITEEE Result 2023 Declared: VIT इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ, अभी चेक करें
VITEEE Result 2023 Declared

VITEEE Result 2023 Declared: VIT इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ, अभी चेक करें

हाइलाइट्स: VITEEE Result 2023 declared – वेल्लोर इंस्टीटीटुए ऑफ़ टेक्नोलॉजी ने वीआईटी इंजिनीरिंग एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट को घोषित कर दिया है |  इंस्टीटीटुए द्वारा इंजीनिरिंग प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट आज यानी बुधवार 26 अप्रैल 2023 की सुबह घोषित किए गए।

VITEEE Result 2023 declared: वीआईटी इंजिनीरिंग एंट्रेंस एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही जरुरी सुचना | वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने वीआइटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (वीआइटीईईई) 2023 के रिजल्ट को डिक्लेअर कर दिया है । इंस्टिट्यूट द्वारा इंजीनिरिंग एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट आज यानी बुधवार, 26 अप्रैल 2023 की सुबह घोषित किए गए। रिजल्ट चेक करने के लिए इंस्टीट्यूट ने ऑफिसियल वेबसाइट पर लिंक को एक्टिव कर दिया है |

यह भी पढ़े। …

JEE Mains Answer Key 2023 : जेईई मेंस सेशन 2 की परीक्षा 15 अप्रैल को ख़त्म, आंसर – की यहाँ से डाउनलोड करें

हाइलाइट्स: JEE Mains Answer Key 2023 – जेईई मेंस सेशन 2 की परीक्षा 6 अप्रैल से हुई थी | NTA ने यह परीक्षा दो सत्रों में कराई थी | पहला सेशन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक का था और दूसरा 3 बजे से शाम 6 बजे तक | आंसर – की डाउनलोड करने…

VITEEE रिजल्ट 2023 को डायरेक्ट लिंक से चेक करें

VITEEE Result 2023: स्टेप टू डाउनलोड VIT इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम स्कोर कार्ड

स्टूडेंट्स को अपना स्कोर कार्ड देखने के लिए ऑनलाइन इंस्टिट्यूट की वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद होम पेज पर एक एक्टिव लिंक मिलेगा या उप्पर दिए हुए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना है, जैसा की निचे दिखाया गया है

जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे आप नई लिंक पर चले जायँगे अब आपको इसमें आपका एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड, वेरिफिकेशन कोड टाइप करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है |इसके बाद आपका स्कोर कार्ड आपके सामने होगा, अब आपको अपना स्कोर कार्ड सेव कर लेना है या डाउनलोड कर लेना है जो की भविष्य में आपको काम आएगा |

यह भी पढ़े। ..

LIVE UP Board 10th 12th Result 2023: 25 अप्रैल 2023 को 1:30 बजे रिजल्ट डिक्लेअर होग या

हाइलाइट्स: LIVE UP Board 10th 12th Result 2023-लगभग 58 लाख स्टूडेंट्स कर रहे है रिजल्ट का इंतजार, 27 अप्रैल से पहले घोसित हो सकते है नतीजे | रिजल्ट घोषित करने के लिए यूपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट 2023 नोटिफिकेशन 3. रिजल्ट के लिए ऑफिसियल वेबसाइट से जुड़े रहे LIVE UP Board 10th 12th Result…

VITEEE Result 2023: सक्सेसफुल कैंडिडेट्स की होगी काउंसेलिंग

जो भो कैंडिडेट्स सक्सेसफुल हुए है , उनके दाखिल होने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ किया जाएगा । इंस्टिट्यूट के कार्यक्रम के अनुसार काउंसलिंग की प्रक्रिया आज यानी बुधवार, 26 अप्रैल से शुरू हो रही है, जो कि 14 जून तक चलेगी।

Read this also..

Response to Confirm/Revise claim of Refund for AY 2021-22

Response to Confirm/Revise claim of Refund for AY 2021-22 Many taxpayers are getting mail “Response to Confirm/Revise claim of Refund for AY 2021-22” from (Campaign@cpc.gov.in) Income Tax Department. Content of Mail: Dear Taxpayer, It is seen that a claim of refund has been made in the Income Tax Return for PAN BTRXXXXX1C and Ack No.…

Leave a Reply

Scroll to Top