
हाइलाइट्स: LIVE JEE Main Result 2023 Updates – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आज जेईई में सेशन का रिजल्ट घोषित कर सकती है | स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है – jeemain.nta.nic.in
LIVE JEE Main Result 2023 Updates: जीई मेन कैंडिडेट्स आज यानी की गुरुवार 27 अप्रैल 2023 को उम्मीद लगाए बैठे है की रिजल्ट घोषित होजाये | राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा यह एग्जाम आयोजित हुआ था और इस एग्जाम के नतीजे भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ही घोषित करेगी | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अभी तक रिजल्ट को लेके कोई अनाउंसमेंट नहीं हुआ है | लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो किसी भी समय जीई मेन सेशन का रिजल्ट किसी भी समय घोषित हो सकता है | कैंडिडेट्स से अनुरोध है की वो ऑफिसियल वेबसाइट से जुड़े रहे – jeemain.nta.nic.in . किसी अन्य वेबसाइट पर भरोषा ना करे जब तक की ऑफिसियल अनाउंसमेंट ना हो जाये |
यह भी पढ़े। ….
JEE Mains Answer Key 2023 : जेईई मेंस सेशन 2 की परीक्षा 15 अप्रैल को ख़त्म, आंसर – की यहाँ से डाउनलोड करें
हाइलाइट्स: JEE Mains Answer Key 2023 – जेईई मेंस सेशन 2 की परीक्षा 6 अप्रैल से हुई थी | NTA ने यह परीक्षा दो सत्रों में कराई थी | पहला सेशन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक का था और दूसरा 3 बजे से शाम 6 बजे तक | आंसर – की डाउनलोड करने…
LIVE JEE Main Result 2023 Updates: रिजल्ट कहा पर चेक करें
जेईई मेन को रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके रिजल्ट चेक करें और अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर लें | ऑफिसियल वेबसाइट है – https://jeemain.nta.nic.in/
10:30 AM, 29 Apr 2023
JEE Main Result: 3 डायरेक्ट लिंक से चेक रिजल्ट
04:50 PM, 28 Apr 2023
JEE Main Result: रिजल्ट कहा पर चेक करें
jeemain.nta.nic.in
ntaresults.nic.in
09:40 AM, 27 Apr 2023
JEE Main Result 2023 : पहलेफर्स्ट सेशन का रिजल्ट 7 फरवरी को घोषित हुआ था
फर्स्ट सेशन का एग्जाम 24 जनवरी से शुरू हुआ था और 1 फरवरी 2023 को संपन्न हुआ था | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा (NTA) फर्स्ट सेशन का रिजल्ट 7 फरवरी को घोषित हुआ था |
09:00 AM, 27 Apr 2023
Live JEE Main Result 2023 Updates: फाइनल आंसर-की जारी हो गया
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेकंड सेशन का फाइनल आंसर की भी रिलीज़ कर दिया है |
08:27 AM, 27 Apr 2023
LIVE NTA JEE Main Result 2023 Updates: रैंक कैसे जैन और स्कोर कार्ड कैसे देखें
कैंडिडेट्स को अपना स्कोर कार्ड देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा – jeemain.nta.nic.in, इसी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंस्ट्स अपना रैंक भी देख सकेंगे |
यह भी पढ़े। …
How to Change or Reset EPF UAN Login Password: Step by Step Guide
Many employees face issues when they forgot their UAN login password or sometime their password might be expired then just change/reset the UAN login password and the issue will be resolved. The Universal Account Number (UAN) is a unique 12-digit number provided by the Employees’ Provident Fund Organization (EPFO) to every member of the Employees’…
