हाइलाइट्स: Which ITR Form to file, बहुत से लोग कन्फूज़ रहते है की, कौन सा ITR फाइल करें | ITR फाइल करने के लिए कितने फॉर्म होते है ? ITR फॉर्म होते है – ITR -1, ITR -2, ITR – 3, ITR -4, ITR – 5, ITR – 6 एंड ITR – 7.
Which ITR Form to file: आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की किसे कौन सा ITR फॉर्म फाइल करना है | किसी भी व्यक्ति के पास अगर कोई सोर्स ऑफ़ इनकम हो जैसे की सैलरी, बिज़नेस, हाउस प्रॉपर्र्टी ( रेंटल इनकम ) या कोई और जरिया जिससे आप पैसे कमा रहे हैं, और आप बेसिक एक्सेम्पशन लिमिट को क्रॉस कर रहे है, तो आपको ITR फाइल करना होगा | ITR फाइल करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने फॉर्म निर्धारित किये है | उसी फॉर्म में आपको अपना सोर्स ऑफ़ इनकम बता कर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होता है |
How to Link Aadhar With PAN With Penalty Rs. 1000
SYNOPSIS: Link Aadhar with Pan by Paying penalty of Rs. 1,000. Pan and Aadhar linking date extended. Linking Aadhar with PAN is now mandatory as per the Section 139AA of the Income Tax Act, if you have not linked yet now then still you have a chance to link pan with Aadhar till 31st March…
कुछ महत्वपूर्ण FAQs
1. अगर आप सैलरीड व्यक्ति हैं और आपके पास शेयर ट्रेडिंग इनकम भी है, तो कौन सा ITR फाइल करना होगा ?
उत्तर: यह निर्भर करेगा आपके टाइप ऑफ़ शेयर मार्किट ट्रेडिंग पे | तो चलिए मान लेते है कीआप
a) डिलीवरी- बेस्ड ट्रेडिंग करतें हैं और सैलरी भी कमाते हैं : डिलीवरी- बेस्ड ट्रेडिंग इनकम कैपिटल गेन ट्रीट किया जायेगा, इस केस में आपको ITR -1 नहीं फाइल करना होगा बल्कि आपको फाइल करना होगा ITR -2.
b) फ्यूचर्स एंड ऑप्शन्स: इस फ्यूचर्स एंड ऑप्शन्स ( नॉन स्पेकुलेशन बेस्ड ) को बिज़नेस इनकम ट्रीट किया जायेगा | इस केस में आपको ITR – 3 फाइल करना होगा | हलांकि टैक्सपेयर्स के पास ITR – 4 फाइल (Presumptive Taxation स्कीम) करने का भी ऑप्शन होता है |
c) इंट्रा-डे: इसे भी बिज़नेस इनकम मन जायेगा (स्पेकुलेशन बेस्ड), इस केस में आपको ITR – 3 फाइल करना होगा | हलांकि टैक्सपेयर्स के पास ITR – 4 फाइल (Presumptive Taxation स्कीम) करने का भी ऑप्शन होता है |
2. मान लीजिए Mr. Ram की सालाना सैलरी 16 लाख है, लेकिन उन्होंने उसी साल कुछ म्यूच्यूअल फंड्स के यूनिट को बेच दिया तो क्या ये ITR -1 फाइल कर सकते है ?
उत्तर: Mr. Ram ने जो म्यूच्यूअल फंड्स के यूनिट सोल्ड किये है इसे कैपिटल गेन मन जायेगा और इन्हे ITR -2 फाइल करना होगा | ITR फाइल करने से पहले आपको जानना बहुत जरुरी है पास कौन से सोर्स ऑफ़ इनकम है |
3. मान लीजिये Mr. X डायरेक्टर है किसी कंपनी केऔर उनकी सैलरीड इनकम 20 लाख है, तो इनको ITR फॉर्म फाइल करना होगा ?
उत्तर: हालाँकि Mr. X के पास सैलरी की इनकम है लेकिन ITR -1 नहीं फाइल कर सकते हैं | क्योकि ITR -1 किसी भी कंपनी का डायरेक्टर फाइल नहीं कर सकता , तो Mr. X को ITR -2 फाइल करना होगा |
4. Mr. Rahul Gandhi की सालाना सैलरी 70 लाख है, तो Mr. गाँधी को कौन सा ITR फाइल करना होगा ?
उत्तर: ITR -1 वही व्यक्ति फाइल कर सकता है जिसकी सालाना इनकम 50 लाख तक हो, इस केस में Mr. गाँधी को ITR -2 फाइल करना होगा |
5. मान लीजिये आपके पास सैलरी इनकम है और आप फ्रीलांसर के तौर पर भी काम करते है तो आपको कौन सा ITR फाइल करना होगा ?
उत्तर: अगर आप बुक्स ऑफ़ एकाउंट्स मेन्टेन करते है तो आपको ITR – 3 फाइल करना होगा | लेकिन अगर आप ने presumptive टैक्सेशन स्कीम को ऑप्ट किया है तो आपको ITR -4 फाइल करना होगा |
Sr No. | ITRs | Details |
---|---|---|
1. | 1 | For individuals being a resident (other than not ordinarily resident) having total income upto Rs.50 lakh, having Income from Salaries, one house property, other sources (Interest etc.), and agricultural income upto Rs.5 thousand. |
2 | 2 | For Individuals and HUFs not having income from profits and gains of business or profession |
3 | 3 | For individuals and HUFs having income from profits and gains of business or profession. |
4 | 4 | For Individuals, HUFs and Firms (other than LLP) being a resident having total income upto Rs.50 lakh and having income from business and profession which is computed under sections 44AD, 44ADA or 44AE and agricultural income upto Rs.5 thousand. |
5 | 5 | For persons other than- (i) individual, (ii) HUF, (iii) company and (iv) person filing Form ITR-7 |
6 | 6 | For Companies other than companies claiming exemption under section 11 |
7 | 7 | For persons including companies required to furnish return under sections 139(4A) or 139(4B) or 139(4C) or 139(4D) only |
अगर आपको ITR फॉर्म को choose करने में कोई भी दिक्कत आती है, तो आप नीचे कमेंट करना भूलें, आपको आपके question का रिप्लाई जल्द से जल्द मिल जायेगा | और यह आर्टिकल शेयर करना ना भूलें |
