स्टॉक स्प्लिट

कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का एलान, एक साल में 88 फीसदी रीटर्न

0 minutes, 1 second Read

हाइलाइट्स: APOLLO MICRO SYSTEMS एक ऐसा मल्टीबैगर शेयरों है जिसने अपने निवेशकों को 88 फीसदी रीटर्न दिया है वो भी एक साल में | कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का एलान वो भी १:१० की रेश्यो में

APOLLO MICRO SYSTEMS उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक है जिसने अपने निवेशकों को काफी बेहतरीन रिटर्न दिया है। बीते एक साल में यह शेयर 88.57 फीसदी चढ़ चूका है।लेकिन इसमें बीते शुक्रवार लगभग 2.35 फीसदी गिरावट आई थी और यह 287 के भाव पर पहुंच गया | पिछले 5 दिनों में इस शेयर ने 13 फीसदी का रिटर्न दिया है |  इस शेयर का 52 वीक हाई 375.95 रुपये है |

क्या आपने अपना पैन आधार से लिंक किया है ? अगर नहीं किया है तो अभी करे

How to Link Aadhar With PAN With Penalty Rs. 1000

SYNOPSIS: Link Aadhar with Pan by Paying penalty of Rs. 1,000. Pan and Aadhar linking date extended. Linking Aadhar with PAN is now mandatory as per the Section 139AA of the Income Tax Act, if you have not linked yet now then still you have a chance to link pan with Aadhar till 31st March…

1:10 की रेश्यो में स्टॉक स्प्लिट का एलान

अब कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने स्टॉक स्प्लिट का एलान किया है | इस स्टॉक स्प्लिट में १ शेयरहोल्डर को १० शेयर मिलेंगे | अगर आप इस कंपनी के शेयरहोल्डर है तो आपको भी १ शेयर की जगह १० शेयर और मिलेंगे |स्टॉक स्प्लिट करने से कैपिटल मार्किट में लिक्विडिटी बढ़ जाती है | हालाँकि इससे शेयर मार्केट कैप में कोई बदलाव नहीं होता |

मल्टीबैगर शेयर किसे कहते है ?

मल्टीबैगर उन शेयरों को कहते हैं कि जिन्होंने एक खास अवधि में अपने निवेशकों के पैसे को कम से कम दोगुना कर दिया हो या उन्हें 100 फीसदी से जादा का रिटर्न दिया है। जिनकी लागत कम होती लेकिन रीटर्न लगभग दोगुना से भी जादा होती है |

क्या आपने मल्टीबैगर शेयर में पैसे लगाए है ? तो निचे कमेंट करके बताये की आपने कौन से मल्टीबैगर शेयर में निवेश किया है |

Similar Posts

Leave a Reply