हाइलाइट्स: JIPMAT 2023 Registration – इस परीक्षा की रजिस्ट्रेशन का कल लास्ट डेट है | अगर हम रजिस्ट्रेशन फीस की बात करें तो समान्य और ओबीसी वर्ग के लिया 2000 रुपये है वही अगर ईडब्ल्यूएस एससी एसटी पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए 1000 रुपये है |
JIPMAT 2023 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोगाम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (Joint Integrated Programme in Management Admission Test 2023) एग्जाम को ऑर्गनाइज किया है | JIPMAT एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए कल लास्ट डेट है | NTA कल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा | जो भी स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते है वो ऑफिसियल वेबसाइट – jipmat.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर लें |
यह भी पढ़े। ..
JEE Mains Answer Key 2023 : जेईई मेंस सेशन 2 की परीक्षा 15 अप्रैल को ख़त्म, आंसर – की यहाँ से डाउनलोड करें
हाइलाइट्स: JEE Mains Answer Key 2023 – जेईई मेंस सेशन 2 की परीक्षा 6 अप्रैल से हुई थी | NTA ने यह परीक्षा दो सत्रों में कराई थी | पहला सेशन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक का था और दूसरा 3 बजे से शाम 6 बजे तक | आंसर – की डाउनलोड करने…
JIPMAT 2023 Registration: डायरेक्ट लिंक से करें रजिस्ट्रेशन
इस पर क्लिक करके डायरेक्टली करें रजिस्ट्रेशन
स्टूडेंट्स से अनुरोध है की एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले ऊपर दिए गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को रीड कर लें, क्योंकि गलत डिटेल्स देने पर रजिस्ट्रेशन वैलिड नहीं होगा |
JIPMAT 2023 Registration: रजिस्ट्रेशन की फीस
इस एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को उनके वर्ग के हिसाब से फीस देना होगा:
सामान्य और ओबीसी वर्ग: 2000 रुपये
ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग: 1000 रुपये
स्टूडेंट्स से अनुरोध है की एग्जाम से जुड़े किसी भी डिटेल्स को जानने के लिए सिर्फ ऑफिसियल नोटिफिकेशन पर ही ध्यान दें |
करेक्शन विंडो कब ओपन होगा
करेक्शन विंडो ओपन डेट: 2 मई 2023
करेक्शन विंडो क्लोज डेट: 4 मई 2023
एग्जाम 28 मई 2023 को होगा और एग्जाम का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी |
JIPMAT 2023 Registration: आवेदन कैसे करें
ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोगाम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT) के रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिसियल वेबसाइट http://jipmat.ac.in/ – पर जाना है और होम पेज पर उपलब्ध JIPMAT 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा | लॉगिन करके अपना डिटेल्स सही तरीके से भरे और फीस का पेमेंट करने के बाद सबमिट कर दें और उसे डाउनलोड करके सेव कर लें |
Read this also ..
How to Split Text into Different Columns in Excel?
In the previous post we saw “How to Hide and Unhide Rows and Columns in Excel 2016?”, now we will see “How to split the text into different columns in excel?” So let’s start… Why do we need to split the text? Sometime when we are working with the excel we may find some data…
