इनकम टैक्स रिफंड चेक करे सिर्फ 1 मिनट में

इनकम टैक्स रिफंड चेक करे सिर्फ 1 मिनट में

0 minutes, 10 seconds Read

आज हम इस आर्टिकल में बात करंगे की हम इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस कैसे चेक करे? आप इनकम टैक्स रिफंड 2 तरीके से चेक कर सकते हो। पहला तरीका है बिना लॉगिन किये और दूसरा लॉगिन करके | तो चलिए शुरू करते है….

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये हो तो प्लीज 🙏 शेयर करना ना भूले

बिना लॉगिन किये इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस कैसे चेक करे ?

सबसे पहले आपको गूगल पे सर्च करना होगा “Refund Status NSDL” – यहां पे आपको फर्स्ट लिंक ओपन करना है |

उसका URL यही होना चाहिए -“https://tin.tin.nsdl.com/oltas/refund-status-pan.html

या फिर आप इस लिंक पे क्लिक करके डायरेक्ट उसी वेबसाइट पे चले जाये जहा पे आपको अपना इनकम टैक्स रिफंड चेक करना है|

जहा पे आपको रिफंड चेक करना है उसका लुक कुछ इस तरह का दिखेगा जैसा निचे दर्शाया गया है

Income Tax Refund Status

अब आपको अपना पैन नंबर टाइप करना है, असेसमेंट इयर सेलेक्ट करना है उसके बाद कॅप्टचा कोड इंटर करना है और प्रोसीड बटन पे क्लिक करना है| जैसा निचे दर्शाया हुआ है

Income Tax Refund

जैसे ही आप प्रोसीड बटन पे क्लिक करते है,

आपको आपका इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस दिख जाएगा कुछ इस तरह |

लेकिन अगर आपका इनकम टैक्स रिफंड अभी तक इशू नहीं हुआ है तो यह स्टेटस नहीं दिखायेगा |

Income tax refund status

जैसे की नो रिकार्ड्स फाउंड या कुछ और.

लॉगिन करके इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस चेक करे

सबसे पहले आपको गूगल पे सर्च करना है “e filing

या फिर इस लिंक पे क्लिक करे | इसके बाद आपको “Login” बटन पर क्लिक करना है

login to e-filing portal

अगर आप मोबाइल से चेक कर रहे है तो आपको “Login” icon बटन पे क्लिक करना होगा

Mobile e-filing login

उसके बाद आपको इंटर करना है पैन नंबर (यूजर id ) और क्लिक करना है continue बटन पर

income tax login

उसके बाद पासवर्ड टाइप करना है और “continue” बटन पर क्लिक करना है

income tax login

लॉगिन करने के बाद आपको आपका डैशबोर्ड दिखेगा – उसमे आपका रिफंड दिखेगा और लेटेस्ट असेसमेंट इयर

income tax refund status

अगर आपको डिटेल में देखना है तो होवर करना है “इ फाइल ” उसके बाद -> “इनकम टैक्स रिटर्न्स “-> “View Filed Returns ” पर क्लिक करे

income tax refund status

अब आपको ITR का स्टेटस दिखेगा

income tax refund status

अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कुछ भी query है तो कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछना न भूले |

हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमे हमारे सोशल मीडिया चैनल्स पर फॉलो / सब्सक्राइब करना ना भूले। धन्यवाद् अपना कीमती समय देने के लिए। मुस्कुराते रहिये और शेयर करते रहिए 🙏😊

Similar Posts

Leave a Reply